चाहे अमीर हो या गरीब, हर किसी का जीवन संघर्षों से भरा होता है। लेकिन अगर साथ अच्छा हो तो मुश्किल वक्त भी आसानी से कट जाता है। खासतौर पर शादीशुदा जिंदगी में जब हाथ में हाथ डालकर चलने वाला जीवनसाथी मिलता है।
तो बड़े से बड़ा दुःख भी दूर होने में देर नहीं लगती। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो जिससे वह खुलकर बात कर सके, अच्छा-बुरा वक्त साथ बिता सके। लेकिन आज के समय में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिल खुश हो जाएगा.
वायरल क्लिप को ट्विटर पर (@shaari_in_) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
कैप्शन में लिखा है- ये है ‘औरत’ सर! निभाना आये तो पूरी जिंदगी गटर में पड़े ‘शराबी पति’ के साथ गुजारो, वरना छोड़ना आये तो ‘बिल गेट्स’ को छोड़ दो। 15 सेकेंड की इस छोटी सी क्लिप को देख लोगों का दिल खुश हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की पत्नी उसकी साइकिल पकड़कर उसके साथ चल रही है. वहीं, डिलीवरी करने वाली महिला ने बच्चे को अपनी गोद में ले रखा है। दोनों को एक साथ देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर पार्टनर अच्छा हो तो मुश्किल वक्त भी आसान लगता है।
ये 'औरत' है जनाब! निभाने पर आए तो नाली में पडे़ “शराबी पति” के साथ पूरी ज़िन्दगी गुजार दे,
वरना छोड़ने पर आए तो “बिल गेट्स” को छोड़ दे. pic.twitter.com/xse8PnhXng— मृदुल눈 (@shayari_in_) July 4, 2023
4 जुलाई को शेयर किया गया यह वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अब तक इसे 31 हजार लोग देख चुके हैं। वहीं, 4 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा करीब 700 रिट्वीट भी हो चुके हैं. साथ ही यूजर्स कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक ने लिखा- औरत को समझना मुश्किल है. एक अन्य ने कमेंट किया- यह एक खास परिवार है, सिर्फ महिला-पुरुष की कैटेगरी में रखकर तुलना नहीं की जानी चाहिए. दिखाई दे रहा है कि दोनों प्रयास कर रहे हैं,
यह एक परफेक्ट फैमिली है। इस वीडियो को देखकर आपके मन में क्या विचार आये? अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट करके बताएं।
ये भी देखे: महिला बेहोश होकर ट्रैक पर गिरी: ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी और फिर देखें Video