उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi News) जिले में अजब प्रेम कहानी मामला सामने आया है. यहां अपने प्रेमी से शादी करने के लिए एक थर्ड जेंडर लड़के से लड़की बन गई. कुछ दिनों तक वे पति-पत्नी के रूप में साथ रहे। लेकिन अब लड़का अपने परिवार वालों के पास वापस चला गया है. ऐसे में रिलेशनशिप में धोखा खाए थर्ड जेंडर राहुल कुमार (अब रागिनी) ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
थर्ड जेंडर राहुल कुमार कौशाम्बी थाना क्षेत्र के चक अलाई रोशन उर्फ दुल्हनिया पुर का रहने वाला है। घर में तीसरे लिंग के जन्म के कारण माता-पिता ने भेदभाव करना शुरू कर दिया था। इस कारण वह घर छोड़कर चला गया। बचपन से ही होश संभालते ही उन्होंने नाच-गाकर अपनी जीविका चलायी।
जब राहुल कुमार बड़ा हुआ तो 2016 में उसकी मुलाकात हिसामपुर गांव के सतीश उर्फ संतोष से हुई. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. राहुल कुमार के मुताबिक, सतीश उर्फ संतोष के कहने पर वह अपनी जमा पूंजी (करीब 8 लाख रुपये) से लिंग परिवर्तन करा कर लड़की (रागिनी) बन गया. मंदिर में शादी करने के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। करीब 6 माह तक रहने के बाद अचानक सतीश उर्फ संतोष के परिजन उसे अपने साथ ले गये. घर जाने के बाद सतीश रागिनी से बात भी नहीं करता। जब रागिनी सतीश से मिलने उसके घर गई तो उसके साथ मारपीट की गई।
न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई
पीड़ित राहुल (अब रागिनी) ने थाने में तहरीर देकर आपबीती सुनाई है. मामले में जब एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच में जो आएगा उसके मुताबिक मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जरूर पढ़े ; Noida: कर्ज चुकाने के लिए महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लुटेरों को हायर किया, 3 गिरफ्तार