UP की अधिकारी ज्योति और उनके पति के बीच विवाद की कहानी हुई वायरल, जानें कहां पहुंचा रिश्ता?

पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का मुद्दा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही केस भी दर्ज कराया है.

बता दें कि ज्योति ने पति और उसके परिवार वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. उधर, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उसकी हत्या की साजिश रची है. वहीं दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये सब सोशल मीडिया पर चल रहा है

आपको बता दें कि वह बरेली के सेमखेड़ा स्थित चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात थे। प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ज्योति मौर्या और आलोक कुमार के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

इन दिनों प्रयागराज के सोशल मीडिया पर कई बातें वायरल हैं। आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य उन वायरल बातों से सीधे तौर पर जुड़े हुए नहीं हैं लेकिन उस आधार पर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें लिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं हमें आलोक मौर्य नहीं बनना है तो कोई कह रहा है कि हमें हीरा ठाकुर नहीं बनना है. वहीं सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि ‘मैं अपनी पत्नी को यूपीपीएससी की तैयारी करवा रहा था. लेकिन आलोक की हालत देखकर मैंने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया है.’ सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया है कि, ‘136 महिलाएं यूपीपीएससी की तैयारी कर रही थीं। ‘उनके पति ने उन्हें वापस बुला लिया है।’

इस वायरल दावे की हकीकत क्या है?

इस मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए यूपी ने भी कोचिंग संस्थानों में जाकर जांच की. यहाँ एक अलग कहानी थी. जांच के बाद 135 महिलाओं को उनके पतियों द्वारा वापस बुलाये जाने के दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई.

कोचिंग कर रहे अन्य लोगों का भी कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल बातें बिल्कुल झूठी हैं. आजकल सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है वो सब गलत है. कई वर्षों से अपनी यूपीपीसीएस और यूपीएससी की कोचिंग चला रहे ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि सोशल साइट्स पर जो कुछ चल रहा है. यह सब गलत है और ये सभी बातें बेबुनियाद और झूठी हैं

यह आरोप है ज्योति के पति का

आलोक मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात एक अधिकारी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. और उसने उस व्यक्ति के साथ मिलकर आलोक की हत्या की साजिश रची। शिकायत में आलोक ने कुछ वॉट्सऐप चैट का भी जिक्र किया है.

यूपी से बातचीत में ज्योति मौर्य ने ये बात कही

ज्योति मौर्य ने कहा, “यह मेरा निजी मामला है. मैंने अपनी जिंदगी के कई साल इस रिश्ते को दिए हैं। इस रिश्ते से मेरी भावनाएँ जुड़ी हुई हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए, उन्हें तार-तार नहीं किया जाना चाहिए। यह एक वैवाहिक मामला है. मुझे जो भी कहना है वो कोर्ट में कहूंगा. मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच चल रही है.’

ये भी पढ़े : Lakhimpur Kheri पलंग के नीचे फुंफकारने की आवाज आई, झांककर देखा तो कोबरा सांप दिखाई दिया

Leave a Comment