BSNL SIM Port Online: BSNL 4G हुआ लॉन्च BSNL में अपना सिम पोर्ट करने पर मिलेगा फ्री रिचार्ज

BSNL SIM Port Online: जुलाई से BSNL कंपनी को मोबाइल यूजर्स के द्वारा विशेष महत्व दिया जा रहा है और अधिक से अधिक लोग अपने सिम को BSNL कंपनी में पोर्ट करा रहे हैं जिसका मुख्य कारण अन्य कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है ऐसे में आपको बता दें कि Jio VI और एयरटेल के द्वारा रिचार्ज प्लान को 25% तक महंगा कर दिया गया है।

इन कंपनियों की महंगाई के कारण BSNL कंपनी उनके मुकाबले बहुत ही कम कीमत पर लोगों को प्लान उपलब्ध करा रही है अधिकांश आबादी के BSNL कंपनी से जुड़ने के कारण अब BSNL कंपनी भी अपने यूजर्स को अच्छी सेवा देने का प्रयास कर रही है

अगर आप भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और बढ़ते रिचार्ज प्लान से परेशान हैं तो आपको BSNL कंपनी की सेवाओं का आनंद जरूर लेना चाहिए आप अपने सिम को BSNL कंपनी में पोर्ट कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से BSNL कंपनी से जुड़ सकते हैं

BSNL सिम पोर्ट ऑनलाइन 2024

अगर आप भी BSNL कंपनी में अपना सिम को पोर्ट करवाने के लिए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और यह काम सबसे ज्यादा संख्या में किया जा रहा है लोगों को कहीं जाना नहीं पड़े इसके लिए BSNL कंपनी के कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर जाकर सिम पोर्ट करवा रहे हैं

जैसा की आप सभी जानते होंगे की BSNL कंपनी में सिम पोर्ट करवाकर लोग न सिर्फ अपना पैसा बचा सकते हैं बल्कि अपने देश की सरकारी कंपनी की तरक्की में भी अपना योगदान दे सकते हैं हम आपको BSNL कंपनी में पर्सनल पोर्ट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे ताकि आप भी दूसरी रिचार्ज कंपनियों की महंगाई का शिकार नहीं बन साके

BSNL SIM Port Online
BSNL SIM Port Online

नेटवर्क सुधार BSNL कंपनी के

BSNL कंपनी को पहले की अपेक्षा वह महत्व नहीं मिल रहा है जिसकी वह हकदार है क्योंकि देखा गया है कि BSNL कंपनी का नेटवर्क स्टेटस बहुत धीमा है जिसके कारण बहुत कम लोग इस कंपनी से जुड़े हुए हैं अब जबकि अन्य कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं तो BSNL कंपनी को अपनी वैल्यू बढ़ाने का अच्छा मौका मिल गया है

BSNL कंपनी लोगों को आकर्षित करने के लिए बहुत सस्ते प्लान दे रही है और इसके साथ ही अपनी नेटवर्क सुविधा को भी पहले से बेहतर बना रही है BSNL कंपनी ने अब देशभर में अपने नेटवर्क टावर लगाने का काम शुरू कर दिया है ताकि हर जगह BSNL की सुविधा उपलब्ध की जा सके

इतने समय बाद BSNL का सिम चालू हो जाएगा

जिन लोगों ने BSNL कंपनी में सिम पोर्ट करा लिया है या फिर कराना चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि BSNL कंपनी के द्वारा सिम पोर्ट कराने के बाद 24 घंटे के अंदर उसे एक्टिवेट कर दिया जाता है और इसके बाद आप BSNL सिम का मजा ले सकते हैं जिन लोगों का सिम तय समय में एक्टिवेट नहीं होता है वे BSNL ऑफिस में संपर्क भी कर सकते हैं

BSNL में सिम पोर्ट करने पर कितना लगेगा चार्ज

अब लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि अगर वे BSNL कंपनी में अपना सिम पोर्ट कराते हैं तो उन्हें इसके लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे ऐसे लोगों के लिए हम आपको बता दें कि वैसे तो अभी BSNL में सिम पोर्ट कराने का काम फ्री में किया जा रहा है लेकिन कुछ जरूरी काम के दौरान आपको 50 से लेकर 100 तक चार्ज देने भी पड़ सकता हैं

कैसे करवाएं BSNL में अपना सिम पोर्ट ऑनलाइन जानिए यहाँ से

  • सबसे पहले आपको अपना मैसेज इनबॉक्स खोलना होगा क्योंकि यहीं से सिम पोर्ट की प्रक्रिया शुरू होगी
  • आपको अपने मैसेज इनबॉक्स में 1900 पर एक मैसेज भेजना होगा जिसमें आपको PORT लिखना है और फिर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखकर send करना है।
  • अगर आपकी Request is Confirmed हो जाती है तो इस नंबर से आपके लिए एक Important Code जारी किया जाएगा।
  • यह जारी किया गया कोड अपने नजदीकी BSNL office में लेकर जाना होगा।
  • यहां इस 15 डिजिट के कोड के साथ ही आपके आधार कार्ड आदि की जानकारी भी मांगी जाएगी।
  • इसके बाद यह जानकारी Verified होगी और आपका सिम पोर्ट का काम पूरा हो जाएगा और आपको नया सिम मिल जाएगा।

Leave a Comment